ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा

पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा

बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध . चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...

बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध
. चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त
रुड़की। हमारे संवाददाता
रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
1/ 4बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध . चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध
. चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त
रुड़की। हमारे संवाददाता
रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
2/ 4बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध . चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध
. चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त
रुड़की। हमारे संवाददाता
रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
3/ 4बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध . चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध
. चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त
रुड़की। हमारे संवाददाता
रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
4/ 4बुध बाजार के दुकानदारों किया टीम का विरोध . चालान न भुगतने वाले दुकानदारों का टीम ने किया सामान जब्त रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की के बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 01 May 2019 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामे के बीच निगम की टीम ने चालान नहीं भुगतने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। नगर निगम की टीम ने पिछले काफी समय से पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। इसी क्रम में बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों की खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नगर निगम को बुध बाजार के दुकानदारों को विरोध का सामना करना पड़ा। पॉलीथिन के चालान होने पर दुकानदारों ने नगर निगम की टीम को घेर लिया। इतना ही नहीं चालान भुगतने से भी दुकानदारों ने इनकार कर दिया। जिसके बाद नगर निगम की टीम पॉलीथिन मिलने वाली छह दुकानों के सामान को जब्तकर नगर निगम ले आई। जिसके बाद गुस्साए व्यापारी भी नगर निगम परिसर में आ पहुंचे। लेकिन नगर निगम अधिकारियों के सख्त रवैये के आगे दुकानदारों की एक न चली और अपने चालान को भुगतने के बाद जब्त सामान वापस ले गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छह दुकानदारों के चालान काटे गए। चालान न भुगतने पर उनका सामान जब्त किया गया। टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी और सफाई नायक राकेश, दिनेश कुमार के अतिरिक्त विपिन शर्मा, हर्षित, अरुण, सुमित, गौतम मौजूद रहे।00जल संस्थान के जेई को पैरवी करना पड़ा भारीजल संस्थान के जेई भी इस दौरान ज्यादा सक्रिय भूमिका में नजर आए। जेई ने एक दुकानदार की पैरवी करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को फोन भी किया। लेकिन इसी दौरान नगर निगम के ही नाराज कर्मचारी ने जेई को खूब खरी खरी सुना दी। जिसके बाद जेई भी मौके से चले गए।000दुकानदारों ने लगाया अवैध वसूली का आरोपदुकानदारों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को टीम के सामने ही पॉलीथिन पर कार्रवाई करने वाली टीम पर अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाया। लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस शिकायत का कोई सबूत पेश करने को कहा तो उन्होंने एक वीडियो भी दिखाई लेकिन उससे आरोप सिद्ध नहीं हो रहे थे।बुध बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और चालान की राशि भी नहीं दी। इसलिए सामान जब्त किया गया। चालान भुगतने के बाद सामान को वापस कर दिया गया है।डॉ. विक्रांत सिरोही, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें