ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबच्चों के लिए खुला बाल बसेरा

बच्चों के लिए खुला बाल बसेरा

योजना का शुभारंभ किया। तीस बच्चों की शिक्षा, पोषण का जिम्मा एसोसिएशन उठाएगी। इस दौरान बच्चों को किताबें, कपड़े और अन्य शिक्षण सामग्री दी गई। एसोसिएशन ने समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक कल्याण की...

बच्चों के लिए खुला बाल बसेरा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 09 Dec 2019 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीपीडब्ल्यूडी के सहयोग से आईआईटी रुड़की में चल रहे कार्यों में लगे श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए बाल बसेरा योजना शुरू हुई। तीस बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा।सीपीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष दीपा सिंह ने बाल बसेरा योजना का शुभारंभ किया। तीस बच्चों की शिक्षा, पोषण का जिम्मा एसोसिएशन उठाएगी। इस दौरान बच्चों को किताबें, कपड़े और अन्य शिक्षण सामग्री दी गई। एसोसिएशन ने समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में सक्रिय रूप से काम करने की बात कही। इस दौरान केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सुरेंद्र सिंह, रेखा सिंह, निपुन खुराना, हरीश सेतिया, स्पन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें