गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एक संगठन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवती समेत तीन लोग मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संगठन के लोगों को चेतावनी दी कि वह किसी भी तरह का माहौल खराब करने की कोशिश न करें। इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस से एक युवती और दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए तीनों को कोतवाली लाया गया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि एक संगठन की ओर से पुलिस को गेस्ट हाउस में युवती समेत तीन लोगों के होने की सूचना मिली थी। तीनों बालिग और शांतरशाह के रहने वाले है। गेस्ट हाउस में तीनों लोग किसी मकसद से आए थे, इस बारे में जांच चल रही है। परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई है।