ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमकान के बंटवारे में एक भाई ने दूसरे का सिर फोड़ा

मकान के बंटवारे में एक भाई ने दूसरे का सिर फोड़ा

भुरनी गांव में पुश्तैनी मकान के बंटवारे में पांच हजार रुपये की कमीबेशी को लेकर एक भाई ने हॉकी की स्टिक से दूसरे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल भाई को लक्सर के एक अस्पताल में...

मकान के बंटवारे में एक भाई ने दूसरे का सिर फोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 08 Feb 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरनी गांव में पुश्तैनी मकान के बंटवारे में पांच हजार रुपये की कमीबेशी को लेकर एक भाई ने हॉकी की स्टिक से दूसरे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल भाई को लक्सर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। भुरनी गांव के वृद्ध रामकिशन के दोनों बेटे मुकेश और राजेश शादीशुदा हैं। पिछले दो- तीन दिन से दोनों के बीच गांव के पुश्तैनी मकान को लेकर बातचीत चल रही थी। तय हुआ कि मकान को मुकेश रखेगा और राजेश को उसके हिस्से के पैसे देगा। हिस्से के बदले राजेश ने 50 हजार रुपये की मांग की, जबकि मुकेश 45 हजार रुपये देने पर अड़ गया। बताया गया है कि इसी बात पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई और कहासुनी से नाराज राजेश घर में रखी हॉकी की स्टिक से मुकेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले से मुकेश के घायल होकर गिरने के बाद हमलावर राजेश भाग गया। इसके बाद रामकिशन अपने परिवार के लोगों की मदद से घायल मुकेश को लेकर लक्सर पहुंचा और इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद अस्पताल के डॉक्टर फिलहाल घायल मुकेश की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं। पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें