ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

नारसन चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ रविवार की रात क्षेत्र में गश्त करते हुए जब कांवड़ पटरी स्थित गंग नहर के नसीरपुर पुल के पास पहुंचे तो उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने...

तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 14 Oct 2019 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नारसन पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था।नारसन चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ रविवार की रात क्षेत्र में गश्त करते हुए जब कांवड़ पटरी स्थित गंग नहर के नसीरपुर पुल के पास पहुंचे तो उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लूट के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा था। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकेश पुत्र रवींद्र निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी थाना कोतवाली मंगलौर बताया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें