ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतीज पर लोगों ने एक दूसरे को फोन पर दी बधाई

तीज पर लोगों ने एक दूसरे को फोन पर दी बधाई

झबरेड़ा। हरियाली तीज कोरोना संक्रमण के चलते फीका रहा। एक दूसरे को फोन पर तीज की बधाई...

तीज पर लोगों ने एक दूसरे को फोन पर दी बधाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 23 Jul 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाली तीज कोरोना संक्रमण के चलते फीका रहा। एक-दूसरे को फोन पर तीज की बधाई दी।

हरियाली तीज के त्योहार पर एक परंपरा यह भी है कि भाई अपनी बहन के यहां उपहार और मिठाई फल आदि शगुन के रुप में लेकर जाते थे। यह परंपरा सदियों से चली आ रही थी। इसे सिंधारा कहा जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बहुत कम भाई अपनी बहनों के यहां आ पाये। अधिकाशत: सभी ने एक दूसरे को फोन या सोशल मीडिया से ही तीज की बधाई दी। कस्बा निवासी ममता देवी, दीपांशी, रीया देवी, कमलेश आदि का कहना है कि पहले बाग व घरों में झूले डालकर कई दिन पहले तीज के गीत झूला झूलते हुए महिलाएं गाती थी। इस बार तो बहुत कम लोगों के घरों में झूले डाले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें