ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीओबीसी समाज ने परिसीमन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

ओबीसी समाज ने परिसीमन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

ओबीसी समाज से जुड़े लोगों ने रुड़की नगर निगम की सीट को ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग...

ओबीसी समाज ने परिसीमन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 13 Dec 2018 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबीसी समाज से जुड़े लोगों ने रुड़की नगर निगम की सीट को ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की। उन्होंने ऐसा न करने पर चुनाव के बहिष्कार तक की बात कही है।

गुरुवार को ओबीसी समाज के लोगों ने पुरानी तहसील स्थित एक धर्मशाला में प्रेसवार्ता कर नगर निगम क्षेत्र में परिसीमन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। समाज के सुबोध यादव ने बताया कि रुड़की नगर निकाय क्षेत्र में साठ प्रतिशत से अधिक ओबीसी समाज के लोग हैं। ऐसे में रुड़की नगर निगम की मेयर सीट सामान्य न होकर ओबीसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसा न करने पर चुनाव बहिष्कार का फैसला भी ओबीसी समाज के लोग करने का मन बना रहे हैं। सुबोध यादव ने कहा इसके लिए पहले समाज के लोगों से राय मशवरा करना होगा। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता आदेश सैनी, अरविंद कश्यप, सुबोध यादव, सुबोध सैनी, संजय विश्वकर्मा, अमर सिंह गहलौत, प्रेम सिंह, अजब सिंह, डॉ. महेश वर्मा, प्रशांत पोसवाल, संजय कश्यप, सचिन कश्यप, सुशील, राहुल, महेश कुमार, राम सिंह, राजीव उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें