ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की में घटी संक्रमितों की संख्या

रुड़की में घटी संक्रमितों की संख्या

रुड़की में कोरोना को लेकर गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार 102 पॉजिटिव मरीज मिले। बुधवार को यह संख्या 296 थी। रुड़की...

रुड़की में घटी संक्रमितों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 20 May 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की में कोरोना को लेकर गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार 102 पॉजिटिव मरीज मिले। बुधवार को यह संख्या 296 थी। रुड़की के बाद नारसन में सबसे अधिक 36 पॉजिटिव मरीज मिले।

रुड़की में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को भी पार कर चुका है। 16 और 17 मई को कोरोना के मरीजों में गिरावट आयी थी। 18 मई को मरीजों की संख्या में हल्का सा उछाल आया था। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सूची ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी। रुड़की में कोरोना के 296 मरीज मिले थे। लेकिन गुरुवार को कुछ राहत रही। स्वास्थ्य विभाग की सूची क अनुसार रुड़की में 102 नए मामले आए है। रुड़की में आरटीपीसीआर जांच में 91 और एंटीजन जांच में 11 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा भगवानपुर में 24, नारसन में 36, लक्सर में 32 केस आए। खानपुर ब्लाक में एक भी मामला नहीं आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें