ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदो विज्ञापन कंपनियों को नगर निगम ने दिया नोटिस

दो विज्ञापन कंपनियों को नगर निगम ने दिया नोटिस

विज्ञापन कंपनी को एक सप्ताह के भीतर अवशेष जारी करने के निर्देश

दो विज्ञापन कंपनियों को नगर निगम ने दिया नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 27 Dec 2017 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की नगर निगम में विज्ञापन करने वाली दो कंपनी को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। नगर निगम ने दोनों कंपनी से विज्ञापन शुल्क की अवशेष राशि एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर ठेका निरस्त किया जाएगा। बकाया की वसूली भू राजस्व की भांति की जाएगी। रुड़की नगर निगम क्षेत्र में 70 यूनीपोल और 3 ग्रेंट्री का 22 माह की अवधि का ठेका 7906000 रुपये का दिया गया था। जबकि समयावधि पूर्ण होने के निकट है, लेकिन 1453000 की धनराशि कंपनी में अवशेष है। जबकि मैसर्स अवनीश जरनल सप्लायर एंड कांट्रेक्टर को 800 पोल क्योस्क का ठेका 21 माह की अवधि के लिए 954000 आंवटित किया गया था। लेकिन कंपनी ने अभी भी निगम के खाते में 1755000 बकाया जमा कराने हैं। नगर आयुक्त अशोक पांडे ने दोनों कंपनी को अवशेष राशि को एक सप्ताह के भीतर जमा कराने का नोटिस जारी कर दिया है। ऐसा न करने पर कंपनी का ठेका निरस्त कर अवशेष की वसूली करने के स्पष्ट आदेश भी नगर आयुक्त ने दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें