ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअशासकीय शिक्षकों को मिलेगा तीन दिन का विशेष अवकाश

अशासकीय शिक्षकों को मिलेगा तीन दिन का विशेष अवकाश

उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अशासकीय स्कूलों के अध्यापकों की लंबित समस्याओं के बारे में बताया और समस्या के निस्तारण की मांग...

अशासकीय शिक्षकों को मिलेगा तीन दिन का विशेष अवकाश
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 17 Sep 2018 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग की। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा के नेतृत्व में आशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी राजकीय विद्यालयों की भांति तीन विशेष अवकाश देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने इस पर सहमति जताकर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। डाउनग्रेड वेतन में कार्यरत प्रधानाचार्यों के मामले में विनियम के अनुरूप अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात हुई। 2016 के शासनादेश के अंतर्गत कार्यरत पीटीए शिक्षकों को 10000 मानदेय देने में प्रदेश के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर निदेशक ने नाराजगी जाहिर की और इस संबंध में राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निदेशालय से कड़ा पत्र जारी करने की बात कही। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के लिए निदेशालय से शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। वार्ता के दौरान अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरके उनियाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक भूपेंद्र सिंह नेगी, संयुक्त शिक्षा निदेशक जेपी यादव, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, प्रदेश संरक्षक भोपाल सिंह सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार राजेश सैनी, जिलाध्यक्ष पौड़ी डॉ. एमएस बिष्ट, जिला मंत्री हरिद्वार जितेंद्र सिंह पुण्डीर, संदीप सिंह रावत आदि शामिल रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें