ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहरिद्वार जिले में चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं

हरिद्वार जिले में चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं

डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। 31 मार्च को दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी दिशा...

हरिद्वार जिले में चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 28 Mar 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार जिले में चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है। शुक्रवार देर रात तक रुड़की में बारिश जारी रही। बहादराबाद और भगवानपुर में दस-दस एमएम बारिश रिकार्ड हुई।

आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला के तकनीकी अधिकारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। 31 मार्च को दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी दिशा से हवा चलने की संभावना है। तीस मार्च के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, शुक्रवार शाम करीब सात बजे से बारिश शुरू हुई। देर रात तक बारिश जारी रही। नारसन विकासखंड में सात, बहादराबाद में दस, भगवानपुर में दस और आईआईटी रुड़की परिसर में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें