ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलुटेरी दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार

लुटेरी दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार

सिविल लाइंस कोतवाली को सुबह आठ बजे सूचना मिली की मोहनपुरा निवासी परिवार घर में बेहोश पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस घर पर पहुंची तो देखा कि परिजन इधर उधर पड़े है। पुलिस ने सिविल अस्पताल से एंबुलेंस को...

लुटेरी दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 13 Oct 2019 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नवविवाहिता परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर का सामान समेटकर फरार हो गई। पुलिस ने परिवार के सात लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली को सुबह आठ बजे सूचना मिली की मोहनपुरा निवासी परिवार घर में बेहोश पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस घर पर पहुंची तो देखा कि परिजन इधर-उधर पड़े हैं। पुलिस ने सिविल अस्पताल से एंबुलेंस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने बेहोशी की हालत में परिवार के सात लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद थोड़ा होश आने पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। शुरुआती जांच पड़ताल में गागलहेड़ी मजौल जिला सहारनपुर निवासी राजू ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अलीगढ़ निवासी युवती से लक्सर के मंदिर में विवाह किया था। विवाह के बाद युवती को परिजनों के साथ दीदी के घर मोहनपुरा पहुंचा था। एक सप्ताह से युवती परिजनों के साथ बड़े प्रेमभाव से रह रही थी। शनिवार रात युवती के भाभी और भाई उससे मिलने घर पहुंचे थे। रात का खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। जिसके बाद सुबह उनकी आंख सिविल अस्पताल में खुली। राजू ने पुलिस को बताया कि खाने में नशीला पदार्थ था। जिसको खाकर परिवार के सौरभ, रविंद्र, गौरव, प्रिया, पिंकी और मेघराज बेहोश हो गए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बेहोशी की हालत में मोहनपुरा निवासी सात लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सुभाष चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने नवविवाहिता गुड्डिया, गुरुदेव समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इनके सही नाम और पते की तस्दीक की जा रही है।000परिवार ने रात में खाए थे दाल चावलपुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि परिवार के सदस्यों ने रात के वक्त दाल चावल खाए थे। नवविवाहिता और उसके परिजनों ने भी सभी के साथ भोजन किया था। नवविवाहिता ने परिजनों को बताया था कि उसे और उसके भाई-भाभी को दाल चावल बेहद पंसद है। नवविवाहिता और उसके परिजनों की पंसद सुनकर सभी ने रात के खाने में दाल चावल ही बनाने की बात कही थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि दाल चावल में नशीला पदार्थ मिला है। परिवार के लोग अभी अर्द्धबेहोशी की स्थिति में हैं, इसलिए कई बातें वह पुलिस को स्पष्ट नहीं बता पाए। उनके पूरी तरह होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।000दाल चावल को जांच के लिए भेजापुलिस ने रात के खाने में बनाए गए दाल चावल को जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि दाल चावल में नवविवाहिता ने कौन सा नशीला पदार्थ मिलाया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर से मिले दाल चावल को जांच के लिए लैब भेजा है। 000लक्सर के मंदिर में किया था विवाहराजू ने बताया कि उसके जीजा रविंद्र और बहन पिंकी ने सात दिन पूर्व उसकी मुलाकात गुड्डिया से कराई थी। गुड्डिया ने जीजा और बहन को बताया था कि वह अलीगढ़ की रहने वाली है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। परिवार शादी में ज्यादा दान दहेज भी नहीं दे सकता है। गुड्डिया से मुलाकात के बाद राजू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लक्सर स्थित मंदिर में विवाह किया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर के किस मंदिर में विवाह हुआ था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।000शादी के बारे में पड़ोसी भी बेखबरपीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसियों से भी यह बात नहीं बताई थी कि उन्होंने राजू का विवाह कर दिया है। पड़ोसी जब भी घर जाते थे तो उनका सामना गुड्डिया से होता था। पड़ोसियों ने घर में मौजूद गुड्डिया के बारे में जानकारी मांगी तो परिजन बताते थे कि यह उनकी रिश्तेदार है। कुछ दिन घर रहने और अपना इलाज कराने के लिए रुड़की आई है। परिजनों की गतिविधियों पर पड़ोसियों को भी संदेश हो रहा था। लेकिन जब परिजनों ने भी जानकारी देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई तो पड़ोसियों ने भी घर में मौजूद गुड्डिया के बारे में जाना जरूरी नहीं समझा।000अलीगढ़ और हाथरस पुलिस से संपर्क साधासिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने राजू के परिजनों के मुताबिक दी गई जानकारी के अनुसार अलीगढ़ और हाथरस पुलिस से भी संपर्क साधा है। अभी मोहनपुरा निवासी परिवार की हालत सामान्य नहीं है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि नवविवाहिता अलीगढ़ की रहने वाली है। कभी वह उसे हाथरस निवासी बता रहे हैं। पुलिस ने हाथरस और अलीगढ़ पुलिस से लुटेरी दुल्हन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए संपर्क साधा है।000कलियर में पकड़ी गई थी लुटेरी दुल्हनकलियर पुलिस ने मई 2018 में लुटेरी दुल्हन समेत नकली पिता और तीन अन्य लोग को गिरफ्तार किए थे। आरोपियों से 35 हजार की नगदी और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए थे। धनौरी थाना पिरान कलियर निवासी ने तहरीर कि देकर बताया था कि ज्वालापुर निवासी व्यक्ति ने पूजा उर्फ रीता निवास कोटद्वार नाम की लड़की से उसकी शादी तय कराई थी। शादी खर्च के लिए 50 हजार भी दिए थे। 2 अप्रैल को पूजा और उसकी शादी रोशनाबाद कोर्ट में कराई थी। पुलिस ने मुकेश निवासी ग्राम कुचलाना थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, भोपाल निवासी ग्राम मख्वाड़ा थाना कोतवाली जनपद बिजनौर एवं लुटेरी दुल्हन रीता उर्फ पूजा निवासी ग्राम झाड़पुरा थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर के साथ ही अरुण उर्फ मुकेश उर्फ यादराम ग्राम निवासी ग्राम नरेना जनपद बिजनौर को टिबड़ी को गिरफ्तार किया था। लुटेरी दुल्हन का असली नाम रीता पुत्री कृपाल पत्नी पवन निवासी ग्राम झाड़पुरा थाना अफजलगढ़ बिजनौर निकला था। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें