रोडवेज बस अड्डे के वर्कशॉप में जल्द बनेंगे दो कमरे
रुड़की, संवाददाता। रुड़की रोडवेज बस अड्डे के वर्कशॉप में जल्द दो नए कमरे बनाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में कमरे बनाने का काम शुरू कर

रुड़की रोडवेज बस अड्डे के वर्कशॉप में जल्द दो नए कमरे बनाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में कमरे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। दो दिन पहले वर्कशॉप के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने की घटना को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। रुड़की रोडवेज बस अड्डे की हालत किसी से छिपी नहीं है। बस अड्डे में बना मुख्य भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बस अड्डे की वर्कशॉप में बने स्टाफ के कमरे भी जर्जर हालत में हैं। स्थानीय स्तर पर इन जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कर नए भवन बनाने के लिए लंबे समय से पत्राचार चल रहा है, लेकिन इस मामले में मुख्यालय से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही थी।
दो दिन पहले ही वर्कशॉप के कमरे की छत का अचानक प्लास्टर गिर गया था। गनीमत रही कि उस दौरान कर्मचारी कैमरे में मौजूद नहीं थे। कर्मचारियों ने कमरों की हालत को देखते हुए रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




