डॉक्टर बृजपाल सिंह संस्कार भारती के तहसील अध्यक्ष बने
लक्सर, संवाददाता। कर रहे महक सिंह पंवार ने बैठक की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने और लोक कलाओं को विकसित करने की
कस्बे के मौहल्ला केशव नगर में शनिवार को संस्कार भारती ने बैठक की। बैठक में डॉ. बृजपाल सिंह को लक्सर तहसील का अध्यक्ष और चौधरी हुकम सिंह को महामंत्री बनाया गया। महक सिंह पंवार ने बैठक की अध्यक्षता कर कहा कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने और लोक कलाओं को विकसित करने की दिशा में संस्कार भारती बहुत योगदान दे रही है। उन्होंने समाज के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को संस्था के संग जोड़ने का सुझाव भी दिया। इसके बाद लक्सर तहसील में संस्कार भारती की नई कार्यकारिणी बनाने के लिए सभी के प्रस्ताव लिए गए। बैठक में शिवकुमार, अंतरपाल, रविंद्र चौधरी, अर्पित कुमार, मोनू सिंह, साहब सिंह, महिपाल, नवाब सिंह, आजाद, श्रवण कुमार और बृजेश पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।