ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीधूमधाम से मनाई नेताजी की 125वीं जयंती

धूमधाम से मनाई नेताजी की 125वीं जयंती

भगवानपुर। कस्बे में स्थित आरएनआई इंटर कॉलेज के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। ...

धूमधाम से मनाई नेताजी की 125वीं जयंती
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 23 Jan 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आरएनआई इंटर कॉलेज के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस अवसर पर नवीन शरण, ऋषि पाल, अशोक आर्य, नीरज शर्मा, अनुज सैनी, ने भी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, बीडी इंटर कॉलेज में जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश को आजाद कराने में अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर संजय पाल, पारुल देवी, अनुदीप, सुधीर सैनी, रजत बहुखंडी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, डॉ. विजय त्यागी, कल्पना रानी, रितु वर्मा तथा अर्चना पाल तथा संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें