ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनशे से आजादी के नारे के साथ निकाली जागरूकता रैली

नशे से आजादी के नारे के साथ निकाली जागरूकता रैली

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध ‘नशे से आजादी पखवाडा के मौके पर रविवार को एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस मनाया गया। इसके तहत विभिन्न ड्रग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।...

नशे से आजादी के नारे के साथ निकाली जागरूकता रैली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 26 Jun 2022 01:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध ‘नशे से आजादी पखवाडा के मौके पर रविवार को एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस मनाया गया। इसके तहत विभिन्न ड्रग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पम्पलेट वितरित किए गए। स्कूलों के बच्चों के माध्यम से एंटी ड्रग रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून, शिक्षा विभाग एवं अन्य सरकारी संस्था शामिल हुईं। एंटी ड्रग रैली का शुभारंभ गांधी पार्क से होकर घंटाघर होते हुए समापन वापस गांधी पार्क में हुआ। इसके बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, देहरादून उप क्षेत्रीय इकाई, देहरादून की ओर से सहायक निदेशक देवानंद, डीएसपी विवेक सिंह कुटियाल द्वारा स्कूल के बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में और इसे समाज से दूर करने के बारें में जानकारी दी गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें