ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमुंडाखेड़ा के व्यवसायी व उसके दो भाईयों को पीटा

मुंडाखेड़ा के व्यवसायी व उसके दो भाईयों को पीटा

खड़ंजा के कुछ युवकों ने पुराने हिसाब की भरपाई को लेकर लक्सर नगर में मुंडाखेड़ा खुर्द के व्यवसायी का ट्रैक्टर रुकवा लिया। युवकों ने व्यवसायी व उसके दो भाईयों के साथ जमकर मारपीट...

मुंडाखेड़ा के व्यवसायी व उसके दो भाईयों को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 26 Aug 2018 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पुराने हिसाब को लेकर हुआ दोनों पक्षों में विवादखड़ंजा के चार युवकों के खिलाफ की शिकायत लक्सर। हमारे संवाददाताखड़ंजा के कुछ युवकों ने पुराने हिसाब की भरपाई को लेकर लक्सर नगर में मुंडाखेड़ा खुर्द के व्यवसायी का ट्रैक्टर रुकवा लिया। युवकों ने व्यवसायी व उसके दो भाईयों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट होते देख भीड़ इकट्ठी हुई तो हमलावर भाग गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी आबिद पुत्र महताब का सैटरिंग का व्यवसाय है। गत दिवस उन्होंने सुल्तानपुर में हो रहे भवन निर्माण में सैटरिंग का सामान बांधने का ठेका खड़ंजा कुतुबपुर के युवकों को दिया था। युवकों ने सामान बांध दिया था। इसकी बंधाई की मजदूरी को लेकर दोनों पक्षों मे कुछ विवाद था। रविवार सुबह आबिद ने अपने भाई शहनवाज व शहजान के साथ वहां से सैटरिंग का सामान खुलवाकर ट्रैक्टर में रखवाया और उसे लेकर लक्सर आ रहा था। आरोप है कि नगर में बालावाली तिराहे के पास खड़ंजा के चार युवक पहले से घात लगाए खड़े थे। उन्होंने ट्रैक्टर चला रहे आबिद पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया, जिसके चलते सामान से लदा ट्रैक्टर सड़क के किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराकर रुक गया। इसके बाद हमलावरों ने तीनों भाईयों को नीचे उतारकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान सड़क पर मारपीट होते देख लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर भाग गए। इसके बाद तीनों भाई ट्रैक्टर लेकर सीधे कोतवाली पहुंचे और एसएसआई हरिओम राज चौहान को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित आबिद ने खड़ंजा के चार युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एसएसआई चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें