रुड़की नगर निगम की जनवरी में होने वाली बैठक को लेकर वार्ड पार्षदों ने अपने प्रस्ताव नगर निगम कार्यालय में जमा कर दिए हैं। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि तक नगर निगम कार्यालय में अलग-अलग वार्ड से पार्षदों ने चार सौ से अधिक प्रस्ताव दिए हैं।
रुड़की नगर निगम के निर्वाचित बोर्ड की करीब एक साल से बैठक नहीं हो पायी है। निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक फरवरी में हुई थी। जबकि उसके बाद बोर्ड बैठक कराने की मांग को लेकर पार्षदों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। बोर्ड बैठक की मांग को लेकर नगर निगम अधिकारियों को पार्षद ज्ञापन भी दे चुके हैं। मेयर ने अब जाकर जनवरी में बोर्ड बैठक कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए मेयर ने पार्षदों से उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव 31 दिसंबर तक नगर निगम कार्यालय में देने के लिए भी कहा था। जिसके बाद नगर निगम के चालीस पार्षदों में से अधिकतर ने अपने प्रस्ताव कार्यालय में जमा भी कर दिए हैं। नगर निगम कार्यालम में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अधिकतर सभी पार्षद अपने प्रस्ताव दे चुके हैं। झबरेड़ा विधायक और बोर्ड के पदेन सदस्य देशराज कर्णवाल ने भी अपने क्षेत्र के 14 प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड बैठक के लिए भेजे हैं। जिसके चलते रुड़की नगर निगम कार्यालय में अभी तक 403 प्रस्ताव आ चुके हैं। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि विकास संबंधी प्रस्तावों का अवलोकन किया जाएगा। मेयर ने बताया की 15 जनवरी के बाद कभी भी बैठक बुलायी जा सकती है। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि उन्होंने भी अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।