ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमोबाइल टीम रखेगी मेला क्षेत्र में नजर

मोबाइल टीम रखेगी मेला क्षेत्र में नजर

डिस्टेसिंग ओर मास्क नहीं लगाने वाले के चालान करेगी और लगातार एनाउंसमेंट के जरिए जायरीनों और लोगों को जागरूक...

मोबाइल टीम रखेगी मेला क्षेत्र में नजर
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 26 Oct 2020 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मेला सीओ अनुज आर्य ने उर्स से सम्बंधित अधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

कलियर साबिर पाक के सालाना उर्स मेले में बनाए गए मेला सीओ अनुज आर्य ने एक गेस्ट हाउस में अधिकारियों और गणमान्य लोगों की बैठक कर बताया कि मेला क्षेत्र में एक मोबाइल टीम बनाई जाएगी जो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने वाले के चालान करेगी और लगातार एनाउंसमेंट के जरिए जायरीनों और लोगों को जागरूक किया जाएगा। दरगाह के अंदर केवल 200 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी जाएगी। एक गेट से प्रवेश किया जाएगा। दूसरे गेट से बाहर भेजा जाएगा। सभी जायरीनों को बैरिकेटिंग के अंदर भेजा जाएगा। इस मौके पर मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह, थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, एलआईयू से एसआई भूपेंद्र मेहता, दरगाह प्रबधक मोहम्मद हारून, सुपरवाइजर राव सिंकदर सहित आरिफ साबरी, राव इरफान, इस्तिकार, हाजी सलीम, यूनिस सलमानी, सहजाद, फुरकान, शमीम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें