Mithilesh Pal Emphasizes Social Upliftment Inspired by Devi Ahilyabai Holkar अहिल्याबाई होलकर के काम सबके लिए अनुकरणीय: पाल, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMithilesh Pal Emphasizes Social Upliftment Inspired by Devi Ahilyabai Holkar

अहिल्याबाई होलकर के काम सबके लिए अनुकरणीय: पाल

उत्तर प्रदेश के मीरापुर से नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश पाल ने रुड़की में स्वागत समारोह में कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर के मार्ग पर चलकर ही पाल समाज और देश का उत्थान संभव है। उन्होंने समाज के उत्थान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 26 Dec 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई होलकर के काम सबके लिए अनुकरणीय: पाल

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के लोक कल्याण मार्ग पर चलकर ही पाल समाज और पूरे देश का उत्थान हो सकता है। उक्त बात उत्तर प्रदेश के मीरापुर से नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश पाल ने रुड़की में आयोजित स्वागत समारोह में कही है। कार्यक्रम का संचालन विकास पाल और मुकेश पाल ने किया। रुड़की के मोहनपुरा में देवी अहिल्या बाई होलकर समाज कल्याण समिति की ओर से सह संरक्षक देवराज पाल के निवास स्थान पर उत्तर प्रदेश के मीरापुर से नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश पाल का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने तीन सौ वर्ष पूर्व जिस तरह धार्मिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान किया वह सब भारतवासियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज की हित के लिए कार्य करना चाहिए। समिति अध्यक्ष रामकुमार और संरक्षक राजेंद्र पाल ने कहा कि मिथलेश पाल समाज की आवाज को देश की सबसे बड़ी विधानसभा में मजबूत कर रही हैं। कार्यक्रम संयोजक देवराज पाल ने कहा कि मिथलेश पाल पिछले कई वर्षों से राजनीति में अच्छा मुकाम हासिल किए हुए हैं और समाज सेवा में एक नई मिशाल कायम की है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी राजनीति में अपने आपको मजबूत करना चाहिए। उससे पूर्व समिति पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मिथलेश पाल का पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं विधायक के पति अमरनाथ पाल और संजय पाल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद प्रमोद पाल, समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, कृष्णपाल, मुनेश पाल, सतीश, चंद्र पाल, मदन पाल, रामभरोसे पाल, सुशील पाल, सैंकी, संजय मंगलौरी, तेजपाल, दीपक, शिव कुमार, संजय मानकपुर, लविश, ललित, महेश कुमार और नकली राम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।