ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबुग्गावाला में खनन को लेकर दो गुटों में संघर्ष

बुग्गावाला में खनन को लेकर दो गुटों में संघर्ष

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के कई गांव में अवैध खनन को लेकर संघर्ष होता रहता है। रविवार की देर शाम गोकलवाला गांव के पास अवैध खनन को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम खनन में शामिल एक...

बुग्गावाला में खनन को लेकर दो गुटों में संघर्ष
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 03 Jun 2019 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर खनन करने वाले दो गुटों में मारपीट हो गई। मौके पर गोलियां चलने की बात भी सामने आई है। संघर्ष की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।बुग्गावाला थाना क्षेत्र के कई गांवों में अवैध खनन को लेकर संघर्ष होता रहता है। रविवार देर शाम गोकलवाला गांव के पास अवैध खनन को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम खनन में शामिल एक व्यक्ति नदी में अपने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से खनन कर अपने स्टोन क्रशर पर स्टॉक करवा रहा था। तभी वहां दूसरा पक्ष आ आया और अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों व जेसीबी मशीन से नदी में खनन करने लगा। पहले से खनन करा रहा स्टोन क्रशर स्वामी नदी को अपनी जमीन बताने लगा तो दूसरे पक्ष ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट कर दी। इसके बाद वह कुछ देर बाद अपने बीस-पच्चीस साथियों के साथ आकर पहले से खनन कर रहे लोगों के साथ मारपीट करने लगा। चर्चा है कि इसी बीच किसी ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद गोकलवाला गांव के ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर गए। ग्रामीणों ने खनन को लेकर हुए संघर्ष की सूचना बुग्गावाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बुग्गावाला एसओ नन्द किशोर ग्वाड़ी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। बुग्गावाला थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस झगड़े की सूचना पर मौके पर गई थी। लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें