ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचालकों के अभाव में डिपो में खड़ी रही चार बसें

चालकों के अभाव में डिपो में खड़ी रही चार बसें

रोडवेज परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के अवकाश पर जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई...

चालकों के अभाव में डिपो में खड़ी रही चार बसें
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 21 Mar 2018 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के अवकाश पर जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। समय पर बसें नहीं मिलने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी ओर यात्रियों को अधिक किराया देकर निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अवकाश पर जाने वाले दो चालकों और तीन परिचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है।रुड़की डिपो के रोजाना लगभग पांच चालक अवकाश पर रह रहे हैं। चालकों के अवकाश पर रहने से रोजाना रोडवेज को जहां लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं यात्रियों को भी असुविधा झेलना पड़ रही है। बुधवार को भी चार बसें सड़कों पर दौड़ने की बजाए डिपो में ही खड़ी रही। यात्री सोनाली आहूजा, हिना रावत, रीतिक गोयल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाना था। लेकिन दिल्ली जाने वाली दो बसें डिपो में खड़ी रही। अब देहरादून डिपो की बस से दिल्ली जाएंगे। एआरएम जेके शर्मा ने बताया कि डिपो में ड्राईवर और कंडक्टर की कम चलने से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। छह ड्राईवर और कंडक्टर देने की मांग निगम के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें