प्रवासियों को उनके घर भेजा
पुलिस ने काली नदी के पोस्ट पर सभी को एकत्र कर यूपी के बलिया ,कानपुर, हरदोई व अन्य जनपदो के करीब 150 मजदूरो को बसों में बैठाकर उनके गृह जनपद के लिये रवाना किया। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 26 May 2020 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें
लॉकडाउन के चलते कस्बे और आसपास के इलाके में रहकर कार्य करने वाले मजदूरों को प्रशासन और पुलिस ने उनके जनपदों के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस के अनुसार किशनपुर, रायपुर, चुड़ियाला, सिसौना में रहकर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों ने अपने गांव भेजे जाने की मांग की थी। इसके आधार पर पुलिस ने काली नदी के पोस्ट पर सभी 150 मजदूरों को एकत्र कर बस से बलिया ,कानपुर, हरदोई आदि के लिए रवाना किया। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि सभी मजदूरों को उनके जनपद के लिए भेज दिया गया है।
