ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबच्ची का जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाने का संदेश

बच्ची का जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाने का संदेश

गांव किशनपुर जमालपुर में बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया...

बच्ची का जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाने का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 24 Jan 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव किशनपुर जमालपुर में बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक बच्ची का जन्मदिन मनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई।शुक्रवार को बाल विकास परियोजना के माध्यम से किशनपुर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुपरवाइजर रिचा ने उपस्थित महिला और किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बेटे में भेदभाव नहीं होना चाहिए। साथ ही कार्यक्रम में एक नन्हीं बेटी का जन्मदिन भी मनाया गया। साथ ही उपस्थित किशोरियों को पेन देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में किशोरियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अपील भी की गई। इस अवसर पर सुमन लता, उर्मिला सहगल, शकुन्तला, कल्पना, सुषमा रावत, राधा, टीना, बेबी, मीरा तथा एएनएम बिना व किरण समेत गांव की महिला व किशोरिया मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें