ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबिजली कटौती को लेकर भाजपा पार्षद एसई से मिले

बिजली कटौती को लेकर भाजपा पार्षद एसई से मिले

-ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती को लेकर भाजपा पार्षद एसई से मिले
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 18 Jan 2018 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बार-बार बिजली कटौती को लेकर भाजपा पार्षदों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि बिजली व्यवस्था कई समय से चरमराई हुई है।शहर में आए दिन बिजली कटौती हो रही है। ऊर्जा निगम फाल्ट आने की बात कहता है। गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। भाजपा पार्षदों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र के गीतांजलि विहार, प्रीत विहार, गणेशपुर, पूर्ववली, मोहल्ला सोत, आदर्शनगर, चावमंडी, मकतूलपुरी, बीटीगंज, राजपुतान आदि क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि सर्दियों में ही कटौती की समस्या हो रही है। गर्मी में कटौती की समस्या और बढ़ जाएगी। इससे शहरवासियों को दिक्कत का सामना रना पड़ेगा। पार्षदों ने ऊर्जा निगम की ओर से किए जा रहे कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की। भाजपा पार्षद दल के नेता प्रद्युमन पोसवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों में जर्जर तार और गले हुए खम्भे खतरे का सबब बने हुए हैं। जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार, राकेश गर्ग, सुबोध सैनी, दिनेश शर्मा, चंद्रप्रकाश बाटा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें