ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपन्द्रह से तीस जुलाई तक बंद रहेगी मीट की दुकाने

पन्द्रह से तीस जुलाई तक बंद रहेगी मीट की दुकाने

अभी कावड़ियों की वापसी नहीं हुई है। लेकिन पुलिस अपनी ओर से पूरे सुरक्षा प्रबंध करने में लगी हुई है। कांवड़ मेले के दौरान मीट की दुकानें हर वर्ष बंद कराई जाती है। हाईवे फोरलेन होने के चलते कुछ मीट की...

पन्द्रह से तीस जुलाई तक बंद रहेगी मीट की दुकाने
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 08 Jul 2019 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने नगर के मीट व्यापारियों के साथ बैठक की। कहा कि 15 से 30 जुलाई के बीच मीट की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।कांवड़ मेला आगामी 17 जुलाई से विधिवत शुरू हो रहा है। इससे पूर्व ही कांवड़ियों का आगमन धर्मनगरी में शुरू हो गया है। हालांकि अभी कांवड़ियों की वापसी नहीं हुई है लेकिन पुलिस अपनी ओर से सुरक्षा प्रबंध करने में लगी हुई है। कांवड़ मेले के दौरान मीट की दुकानें हर वर्ष बंद कराई जाती हैं। हाईवे फोरलेन होने के चलते कुछ मीट की दुकानें मंगलौर-लंढौरा रोड पर स्थानांतरित हो गई थी। इसके चलते वहां पर भी भीड़ भाड़ रहने लगी है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने नगर के मीट व्यापारियों के साथ बैठक की। कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए आगामी 15 से 30 जुलाई तक मीट की कोई भी दुकान नगर में संचालित नहीं होगी। शहर चौकी के आसपास शाम के समय लगने वाले मीट के खेलों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं। बैठक में जहीर कुरैशी, इनाम कुरैशी, कादिर अली, अब्दुल रहमान, नवाब अली, मोहसिन, शकील अहमद, जब्बार, मुस्तकीम, शमशाद, राशिद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें