लंढौरा में पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण किया
लंढौरा। मंगलौर कोतवाल ने रविवार को लंढौरा में पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक पोलिंग सेंटर पर चारदीवारी नहीं पाई गई।

मंगलौर कोतवाल ने रविवार को लंढौरा में पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक पोलिंग सेंटर पर चारदीवारी नहीं पाई गई। लंढौरा में निकाय चुनाव में प्राथमिक विद्यालय नंबर 1, 2, 3 और 4 के अलावा बालक जूनियर हाईस्कूल समेत छह स्थानों पर पोलिंग सेंटर है। रविवार को मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने पुलिस टीम के साथ सभी पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पोलिंग सेंटरों पर पानी आदि की व्यवस्था की जांच की गई। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि विद्यालय नंबर चार में चारदीवारी नहीं है। इसलिए पोलिंग के दौरान लकड़ी की बल्लियों से चारदीवारी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।