ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीस्कूटर खड़ा करने को लेकर दो पक्ष भिड़े

स्कूटर खड़ा करने को लेकर दो पक्ष भिड़े

स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद में एक युवक की नाक की हड्डी टूट गई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। शनिवार देर शाम दुर्गा कॉलोनी में एक युवक...

स्कूटर खड़ा करने को लेकर दो पक्ष भिड़े
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 10 Sep 2017 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद में एक युवक की नाक की हड्डी टूट गई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। शनिवार देर शाम दुर्गा कॉलोनी में एक युवक स्कूटर खड़ा कर रहा था। स्कूटर खड़ा करने की जगह को लेकर उसे दूसरे युवक ने टोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। दोनों युवकों ने अपने-अपने समर्थकों को मौके पर बुला दिया। जिसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक-एक युवक की नाक की हड्डी टूट गई। किसी तरह दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए। एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्होंने तहरीर दी। एक पक्ष का कहना था कि उसके पक्ष के युवक को बुरी तरह से पीटा गया। इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित युवक का मेडिकल कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से कुछ जनप्रतिनिधि भी आए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने समझौते की बात कही। इंस्पेक्टर गंगनहर अमर चंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से समझौते की बात कही गई है। अगर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति नहीं बनती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें