ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में मासूम बच्ची को गर्म चिमटे से दागा

लक्सर में मासूम बच्ची को गर्म चिमटे से दागा

लक्सर के नगला खुर्द गांव में मानसिक रूप से कमजोर 13 साल की बच्ची को परिजनों ने गर्म चिमटे से दागकर घायल कर...

लक्सर में मासूम बच्ची को गर्म चिमटे से दागा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 27 Aug 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर के नगला खुर्द गांव में मानसिक रूप से कमजोर 13 साल की बच्ची को परिजनों ने गर्म चिमटे से दागकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही बच्ची का बाप और भाई उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

लक्सर के एक गांव की घटना है। घर में एक व्यक्ति पत्नी के अलावा दो बेटियां तथा दो बेटों के साथ रहता है। उसकी बेटी (13) मानसिक तौर पर कमजोर है। बताया गया है कि परिजनों के रोकने के बावजूद वह अक्सर पड़ोसियों के घर चली जाती थी। रविवार शाम को भी वह काफी देर तक घर से गायब रही। आरोप है कि देर शाम घर देरी से लौटने पर उसके परिजन उससे नाराज हो गए। बच्ची को चारपाई से बांध दिया और चिमटा गर्म करके उसके पैरों को जला डाला। बच्ची की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे परंतु परिजनों ने उन्हें कुछ नहीं बताया। सुबह बच्ची को जला देखकर पूरा माजरा उनकी समझ में आया। बाद में गांव के चौकीदार व एक ग्रामीण ने लक्सर पुलिस को सूचना दी। हल्का प्रभारी दारोगा प्रमोद नेगी पुलिसबल लेकर ग्रामीण के घर पहुंचे, परंतु इससे पहले ही वह और उसका बड़ा बेटा घायल बच्ची को लेकर फरार हो गए। पूछताछ में घर की महिला व बच्चों ने बताया कि सन्नो को इलाज के लिए रुड़की ले जाया गया है। सन्नो के बाप व भाई से संपर्क नहीं हो सका है। एसएसआई हरिओम राज चौहान ने बताया कि बच्ची व उसके बाप व भाई की तलाश की जा रही है। उनके मिलने के बाद पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें