ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीयुवक को नशीली चॉकलेट खिलाकर नगदी और फोन लूटा

युवक को नशीली चॉकलेट खिलाकर नगदी और फोन लूटा

पीड़ित युवक रोडवेज में सवार होकर सहारनपुर से आ रहा था रुड़की पुलिस ने बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए रुड़की। हमारे संवाददाता युवक को जहरखुरानी गिरोह ने नशीली चॉकलेट खिलाकर हजारों...

युवक को नशीली चॉकलेट खिलाकर नगदी और फोन लूटा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 30 Mar 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

युवक को जहरखुरानी गिरोह ने नशीली चॉकलेट खिलाकर हजारों रुपये और फोन लूट लिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक परिजनों को देर रात बेहोशी की हालत में रुड़की बस अड्डे पर मिला था।सिविल लाइंस कोतवाली को शक्ति मोहल्ला भारत नगर निवासी मो. मुजम्मील ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व हिमाचल में काम करने गया था। दो दिन पूर्व हिमाचल से रुड़की के लिए चला था। पीड़ित ने बताया कि सहारनपुर बस अड्डे पर एक युवक मिला। युवक ने नाम पता पूछते हुए बातचीत शुरू कर दी। बताया कि सवारियों के साथ रुड़की आने के लिए रोडवेज बस में सवार हो गया। उक्त युवक भी बराबर वाली सीट पर बैठकर रुड़की आने लगा। पीड़ित ने बताया कि उक्त युवक ने खाने के लिए चॉकलेट दी। चॉकलेट खाकर कुछ ही सेकेण्ड में चक्कर आने शुरू हो गए। देर रात रुड़की बस अड्डे पर खुद को लावारिस हालत में पाया। मामले की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान होश आने पर बताया कि बस में सवार उक्त युवक ने नशीली चॉकलेट खिलाकर पंद्रह हजार रुपये और फोन के अलावा बैग में रखा सामान लूट लिया। एसएसआई प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रुड़की बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें