ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदो लाख हड़पने को दी लूट की सूचना

दो लाख हड़पने को दी लूट की सूचना

मिल मालिक के दो लाख हड़पने के लिए ट्रक चालक ने लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चालक ने पुरकाजी में अपने भाई को दो लाख दिए हैं। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।सिविल...

दो लाख हड़पने को दी लूट की सूचना
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 14 Oct 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मिल मालिक के दो लाख हड़पने के लिए ट्रक चालक ने लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चालक ने पुरकाजी में अपने भाई को दो लाख दिए हैं। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।सिविल लाइंस रुड़की निवासी सुरेश सिंघल की रुड़की माधोपुर में आटाऔर मैदा मिल है। सुरेश सिंघल ने शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक माल का यूपी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया गया। इस ट्रक को लेकर रुड़की से रामपुर चुंगी निवासी जावेद पुत्र इरफान लेकर गया। मुजफ्फरनगर से उसने माल का दो लाख रुपये का भुगतान लिया। वापसी में पुरकाजी में अपने भाई को दो लाख रुपये दे दिए। मंगलौर कोतवाली के लिब्बरहेड़ी पहुंचकर उसने ट्रक साइड खड़ा कर दिया। उसके बाद उसने ट्रक का शीशा तोड़ दिया और पुलिस को दो लाख लूट की सूचना दी। रात करीब ग्यारह बजे मिल मालिक ने रुड़की कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी। लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की गयी तो पूरा मामला खुल गया। चालक ने रकम अपने भाई को दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद शर्मा ने बताया सुरेश सिंघल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें