ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकरंट लगने से बाइस वर्षीय युवक की मौत

करंट लगने से बाइस वर्षीय युवक की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा...

करंट लगने से बाइस वर्षीय युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 28 Jan 2020 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जाता है कि लाइनमैन ठेकेदार का आदमी था। फिलहाल घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। स्थानीय मोहल्ला मजबता निवासी परवेज पुत्र सैयाद ऊर्जा निगम में ठेकेदार के पास लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम को ठेकेदार उसे अपने साथ झबरेड़ा ले गया था जहां पर उसने कुछ लाइनों का कार्य उससे कराया। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। काफी देर तक वह वहीं पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने झबरेड़ा बिजलीघर को सूचना दी। इसके बाद वहां पर काम करने वाले कुछ प्राइवेट कर्मी मौके पर पहुंचे। वे उसे रुड़की अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका पुत्र परवेज कई सालों से लाइनमैन का कार्य कर रहा था। परवेज को कौन ठेकेदार अपने साथ ले गया था, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मोहल्ले के वार्ड सभासद नौशाद अली जाफरी ने मृतक के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन भी परिजनों को दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें