ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की में बारिश से जनजीवन प्रभावित

रुड़की में बारिश से जनजीवन प्रभावित

बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयी है। मौसम विभाग ने बीस से चौबीस अप्रैल के बीच बारिश का...

रुड़की में बारिश से जनजीवन प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 23 Apr 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही रुड़की में मौसम ने करवट ली। सुबह सात बजे से बारिश शुरू हुई। दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयी है।

मौसम विभाग ने बीस से चौबीस अप्रैल के बीच बारिश का अनुमान जताया था। रुड़की में गुरुवार को भी बादल छाए हुए थे। गुरुवार रात से ही घने बादल छाने के साथ बिजली कड़कती रही। शुक्रवार सुबह सात बजे से तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान तेज हवा भी चलती रही। कुछ देर बाद बारिश थम गई। दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिन में बीच-बीच में हुई बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। लोग बारिश से बचने के लिए जगत तलाशते रहे। रुड़की में अप्रैल मध्य में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था। बारिश होने के कारण कुछ राहत मिली है। इकाई के तकनीकी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वेस्टन डिस्टर्बेंस का प्रभाव हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें