ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपूर्व की आपदाओं से सीखेंगे सबक

पूर्व की आपदाओं से सीखेंगे सबक

सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी कॉलेजों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्य, सिविल इंजीनियर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते...

पूर्व की आपदाओं से सीखेंगे सबक
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 17 Jun 2019 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सीबीआरआई में भूकंप प्रतिरोधी निर्माण कार्यशाला शुरू हुई। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पूर्व में आई आपदाओं से भवनों को हुई क्षति के बारे में बताया जाएगा।सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी कॉलेजों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुवीर सिंह कहा कि भूकंप से बचाव के लिए भवन डिजाइन महत्वपूर्ण है। भवन निर्माण से संबंधित सभी तकनीकें सीबीआरआई में एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। प्रतिभागियों से आह्वान किया कि फैकल्टी से चर्चा-परिचर्चा कर धरातल पर आने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढें। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आर धर्मराजू व एसके नेगी ने बताया कि कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के राज्य जलवायु परिवर्तन केन्द्र एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इस दौरान आशीष पिप्पोल, डॉ. शांतनु सरकार, रजनी लखानी, अजय चौरसिया, शिवा चिदांबरम, इतरत अमीन सिद्दीकी, निकिता, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें