ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमकान स्वामी और किराएदार कोतवाली में भिड़े

मकान स्वामी और किराएदार कोतवाली में भिड़े

पुलिस ने दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में मकान मालिक और किराएदार में मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष मौके पर ही एक दूसरे पर...

मकान स्वामी और किराएदार कोतवाली में भिड़े
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 30 Aug 2019 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। मामले के बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे। वहां भी उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में मकान मालिक और किरायेदार में मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष मौके पर ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। मामला बढ़ने पर किरायेदार और मकान स्वामी पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। वहां भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। मकान स्वामी का आरोप है कि किरायेदार मकान खाली नहीं कर रहा है। विरोध करने पर परिवार से अभद्रता करता है। वहीं किरायेदार का आरोप है कि मकान स्वामी ने अपने परिचितों के साथ मिलकर हाथापाई कर जबरन मकान से बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझते रहे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को जमकर फटकार लगाकर शांति से मामला निपटाने की बात कही। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। शांतिभंग करने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें