रेहड़ी पटरी वाले लोगों को दी सरकारी योजना की जानकारी
लंढौरा, संवाददाता। लंढौरा में लोक कल्याण मेला लगा कर रेहड़ी, पटरी, फेरी लगाने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी के बारे में विस्तार

लंढौरा में लोक कल्याण मेला लगा कर रेहड़ी, पटरी, फेरी लगाने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी के बारे में विस्तार से समझाया गया। मंगलवार देर शाम को नगर पंचायत परिसर में आयोजित लोक कल्याण मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन कर रेहड़ी, पटरी ,फेरी अन्य काम करने वाले लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस मौके पर जिला योजना प्रभारी अंकित रमोला ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को मिलने वाले ऋण की राशि में वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि आगामी समय में इस योजना में और भी लाभ दिए जाएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा. नसीम अहमद ने मेले में भाग लेने पहुंचे लोगों से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। मेले में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक लंढौरा की ओर से फजन सिंह नेगी, पंजाब नेशनल बैंक लंढौरा की ओर से सुरेंद्र कुमार ने जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा और अटल पेशन योजना की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




