ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकेवी नंबर एक ने बनाया सबसे अच्छा मॉडल

केवी नंबर एक ने बनाया सबसे अच्छा मॉडल

डॉ. अमरेन्द्र भूषण एवं डॉ. आशा रानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य वीके त्यागी व राष्ट्रीय जलवज्ञिान संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार जैन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल...

केवी नंबर एक ने बनाया सबसे अच्छा मॉडल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 20 Sep 2019 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ। जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय संभाग देहरादून के 36 स्कूलों के 179 बच्चों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार जैन, डॉ. दिगंबर सिंह, डॉ. ओंकार सिंह, नागेश्वर अलका, राजेश अग्रवाल, डॉ. अमरेन्द्र भूषण एवं डॉ. आशा रानी उपस्थित रहे। प्राचार्य वीके त्यागी और राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. शरद कुमार जैन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल संबंधी समस्याओं को दूर करने का एकमात्र उपाय इसका संरक्षण और इसे प्रदूषण से बचाना है। इस दौरान राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। प्रतियोगिताओं में सतत कृषि अनुप्रयोग एवं संसाधन प्रबंधन से संबंधित मॉडल्स में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रुड़की प्रथम स्थान पर रहा जबकि स्वच्छता और स्वास्थ्य में केंद्रीय विद्यालय वीरपुर देहरादून प्रथम स्थान पर रहा। औद्योगिक विकास में केंद्रीय विद्यालय एफआरआई देहरादून एवं भावी परिवहन और संचार में केंद्रीय विद्यालय आईएमए देहरादून प्रथम स्थान पर रहा। शैक्षिक, खेलकूद और गणितीय विषयों पर आधारित मॉडल में केंद्रीय विद्यालय आईआईपी देहरादून प्रथम स्थान पर रहा। वहीं क्विज प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एफआरआई देहरादून प्रथम स्थान एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-दो रुड़की द्वितीय स्थान पर रहे। सेमिनार में केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ देहरादून प्रथम स्थान पर तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रुड़की द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर उपप्राचार्या अंजू सिंह के अलावा विभिन्न विद्यालयों से आए एस्कॉर्ट शिक्षकों एवं बच्चों के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें