ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकिसानों को दिया आधुनिक खेती का प्रशिक्षण

किसानों को दिया आधुनिक खेती का प्रशिक्षण

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के तहत रविवार को सुल्तानपुर में किसान सेवा सहकारी समिति पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को बैंक संबंधित कई जानकारियां दी गई है।रविवार को...

किसानों को दिया आधुनिक खेती का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 09 Jul 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के तहत रविवार को सुल्तानपुर में किसान सेवा सहकारी समिति पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को बैंक संबंधित कई जानकारियां दी गई है।रविवार को सुल्तानपुर कस्बा में जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विपिन कुमार शर्मा ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचने के लिए विभिन्न योजनाए चलाई गई हैं उन योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को उनका लाभ उठाने की अपील की। किसानों को जागरूक और आधुनिक होना चाहिए जिससे वे अपने अधिकारो को समझ उसका लाभ उठा सकें। गोष्ठी में किसानों को आधुनिक खेती के गुर भी सिखाए गए साथ ही किसानों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर विजय कुमार नीटि, मनोज कुमार, सगवासिंह, नीतिश कुमार, रोहताश कुमार, विकास कुमार, राजबीर सिंह, घसीटू अली, महबूब अली आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।फोटो समाचार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें