Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीKhatu Shyam Bhajan Sandhya to be Organized on September 7 at Nehru Stadium

खाटू श्याम के भजनों पर सात सितम्बर को झूमेंगे श्रद्धालु

खाटू श्याम आस्था मंडल द्वारा 7 सितंबर को नेहरू स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख भजन गायक रेशमी शर्मा और आयुष सोमानी भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंडल के संयोजक सचिन गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 29 Aug 2024 12:29 PM
share Share

खाटू श्याम आस्था मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन नेहरू स्टेडियम में सात सितंबर को किया जाएगा। भजनोत्स्व में देश के प्रमुख कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडल के संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि श्री खाटू श्याम आस्था मंडल गत 25 वर्षों से श्याम नाम का प्रचार और गुणगान कर रहा है, जिसमें प्रत्येक वर्ष एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह भजन संध्या सात सितंबर को नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस भजन संध्या में शहर के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। सचिव सुनील महावर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा और आयुष सोमानी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

मंच का संचालन मयूर गुप्ता करेंगे। बाबा श्याम का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों और सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी है जो कि आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान रखेंगे कि उन्हें कोई असुविधा न हो। पत्रकार वार्ता में संरक्षक हरीराम चंदेलिया,उप सचिव संयम अग्रवाल,नरेश खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल,अंकित गुप्ता,नितेश ग्रोवर,रितु कंडियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें