ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीप्राधिकरण को भेजी खानपुर एसओ की शिकायत

प्राधिकरण को भेजी खानपुर एसओ की शिकायत

एसडीएम के आदेश के बावजूद खानपुर एसओ ने मारपीट में घायल युवक का मेडिकल नहीं कराया। बाद में एसडीएम ने सीएमएस को आदेश कर युवक का मेडिकल कराया। आरोप है कि फिर भी एसओ ने उसका मुकदमा दर्ज करने से साफ मना...

प्राधिकरण को भेजी खानपुर एसओ की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 18 Aug 2019 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम के आदेश के बावजूद खानपुर एसओ ने मारपीट में घायल युवक का मेडिकल नहीं कराया। बाद में एसडीएम ने सीएमएस को आदेश कर युवक का मेडिकल कराया। आरोप है कि फिर भी एसओ ने उसका मुकदमा दर्ज करने से साफ मना कर दिया। युवक ने एसओ की शिकायत पुलिस शिकायत प्राधिकरण में की है। आठ अगस्त को खानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पत्नी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था, पर परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया था। सूचना पर पत्नी के मायके के लोग गांव पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने युवक से मारपीट की थी। मारपीट में घायल युवक थाने पहुंचा, पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराने से मना कर दिया। युवक के प्रार्थनापत्र पर एसडीएम ने एसओ खानपुर को मेडिकल कराने के आदेश दिए। पर युवक की मानें तो एसओ ने एसडीएम के आदेश फाड़कर फेंक दिए। इस पर युवक ने दोबारा एसडीएम के पास पहुंचकर उन्हें पूरी बात बताई। इस बार एसडीएम ने सीधे सीएचसी के सीएमएस को आदेश कर युवक का मेडिकल करा दिया। आरोप है कि युवक मेडिकल के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो एसओ ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उल्टे उसी के साथ गालीगलौज की और खदेड़कर थाने से बाहर भगा दिया। युवक ने अपने अधिवक्ता चौधरी भूप सिंह के माध्यम से एसओ की शिकायत पुलिस शिकायत प्राधिकरण देहरादून को भेजी है। साथ ही एसएसपी को भी एक शिकायती पत्र भेजकर ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। युवक के ससुरालियों ने युवक द्वारा दहेज मांगने की मौखिक शिकायत की है। युवक खुद को बचाने के लिए फर्जी तहरीर दे रहा है। उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। दिलमोहन सिंह, एसओ खानपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें