ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकबड्डी खेलने जा रहे खिलाड़ियों पर हमला

कबड्डी खेलने जा रहे खिलाड़ियों पर हमला

यूपी के एक गांव में कबड्डी खेलने जा रही नारसन की टीम पर बार्डर पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। हमले में चार खिलाडियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को परिजन रुड़की ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें...

कबड्डी खेलने जा रहे खिलाड़ियों पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 18 Sep 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के एक गांव में कबड्डी खेलने जा रही नारसन की टीम पर बार्डर पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। हमले में चार खिलाडियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को परिजन रुड़की ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।सोमवार की दोपहर नारसन कलां से कबड्डी की टीम यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव मे आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। नारसन कलां गांव के चार खिलाड़ी हर्ष राठी, उदित, अर्जुन और कुलदीप बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही यह नारसन बार्डर के पास पहुंचे तो तभी गुरुकुल की तरफ से आई दो गाड़ियों में सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। चारों खिलाड़ियों पर कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया। इस हमले में चारों खिलाड़ी घायल हो गए। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घायलों को नारसन सीएचसी ले गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रुड़की के लिए रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर हमला करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले मे तहरीर नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें