ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजेएम ने काम के प्रति लापरवाही पर चेताया

जेएम ने काम के प्रति लापरवाही पर चेताया

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने स्टॉफ बैठक में कार्यों की समीक्षा की। तालाबों की पैमाइश, आसामी पट्टे मामले लटके होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जेएम ने कर्मियों को फटकार लगाते हुए तीस मई को फिर...

जेएम ने काम के प्रति लापरवाही पर चेताया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 21 May 2019 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

- तहसील कार्यालय में ली स्टॉफ बैठकरुड़की। कार्यालय संवाददाताज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने स्टॉफ बैठक में कार्यों की समीक्षा की। तालाबों की पैमाइश, आसामी पट्टे मामले लटके होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जेएम ने कर्मियों को फटकार लगाते हुए तीस मई को फिर बैठक बुलाने की बात कही।तहसील परिसर कार्यालय में जेएम ने स्टॉफ बैठक ली। जेएम ने विभिन्न पटलों पर अटके कामों की जानकारी ली। तालाबों पर अतिक्रमण हटाने और पैमाइश संबंधी जानकारी ली। तालाबों से अतिक्रमण हटाने का मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। जेएम ने अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। पांच साल तक के लिए दिए जाने वाले आसामी पट्टों की स्थिति और उस पर काबिज लोगों के बारे में जानकारी दी। जेएम ने काम में लापरवाही पर नाराजगी जताई और तीस मई को फिर से बैठक बुलाने की बात कही। इस दौरान एएसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार मंजीत सिंह, नायब तहसीलदार देशराज चौहान, लेखपाल अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें