ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजेएम ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर दो दलाल पकड़े

जेएम ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर दो दलाल पकड़े

एआरटीओ कार्यालय पर दलालों द्वारा फर्जी दस्तावेज और अवैध वसूली करने को लेकर जेएम ने छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय में भी काफी अनियमितता पाई...

जेएम ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर दो दलाल पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 11 Oct 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

एआरटीओ कार्यालय पर दलालों द्वारा फर्जी दस्तावेज और अवैध वसूली करने को लेकर जेएम ने छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय में भी काफी अनियमितता पाई गई। कार्यालय के बाहर बैठे दलालों से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के दस्तावेज बरामद किए गए। जेएम ने इस दौरान दो दलालों को हिरासत में लेकर, एआरटीओ से दोनों के खिलाफ क्षेत्रीय थाने मे तहरीर देने के निर्देश दिए।नया मोटर वाहन ऐक्ट लागू होते ही जुर्माने की भारी राशि से बचने के लिए एआरटीओ कार्यालय पर ड्राइंविग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस जैसे दस्तावेजों को तैयार कराने को लेकर लोगों की लम्बी कतारें लगी रहती हैं। यातायात नियमों संबंधी जरूरी कागजात बनाने को लेकर लोग कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। एआरटीओ कार्यालय के बाहर ही दलालों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। दलाल जल्द यातायात नियमों को ताक पर रखकर जल्द दस्तावेजों को तैयार कराने की बात कहकर लोगों को चुंगल में फंसा रहे हैं। कागजात बनाने के एवज में दलाल उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूल रहे हैं। एआरटीओ अधिकारियों की नाक के नीचे यह दलाली खूब चल रही है। विभागीय अधिकारी किसी तरह की कोई सुध नही ले रहे हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने दलालों की करामात को प्रमुखता से उठाया था।निरीक्षण के दौरान दो दलालों को पकड़ा गया जिनके पास किसी तरह के पहचान पत्र नहीं थे। उनके पास से एआरटीओ संबंधी काफी कागजात के अतिरिक्त एक लाख से ऊपर की रकम भी बरामद हुई है। एआरटीओ को दोनों के खिलाफ तरहरीर देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही लैपटाप एवं अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं।नितिका खंडेलवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेटदो दिन पूर्व भी हो चुका यह मामलादो दिन पूर्व एआरटीओ कार्यलय में एक कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का विडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हुआ। शुक्रवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने एआरटीओ कार्यलय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दलालों की अवैध कालाबाजारी का सच सामने आया। इस दौरान ढाबों, दुकानों और कार्यलय के बाहर बैठे आफिसों में दलालों के पास से बड़ी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस जैसे दस्तावेज पाए गए। इसी दौरान दलालों के पास से वाहनों के फर्जी दस्तावेंज भी बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान दो दलालों से जेएम ने करीब एक लाख रुपए की रकम बरामद की है। उपभोक्ता दलालों से करें परहेजजेएम नितिका खंडेलवाल ने लोगों को भी जागरुक रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रक्रिया ऑन लाइन है। जिसमें सभी कार्य पारदशिर्ता के साथ होते हैं। उन्होंने कहा कि जनता दलालों से परहेज करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें