ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजाट महासभा ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती

जाट महासभा ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती

- पूर्व प्रधानमंत्री को बताया किसानों का मसीहा

जाट महासभा ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 23 Dec 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 115वां जन्मदिन जाट महासभा ने किसान दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें ईमानदार राजनेता के साथ कुशल प्रशासक बताया। महसभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जब सत्ता में आए तब उन्होंने किसान, मजदूर, गांव और देश के हित में कार्य किया। उनका कहना था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत व खलिहान से होकर जाता है। मौके पर रुड़की कचहरी में गोलाबाजारी में बदमाश को पकड़ने वाले सिपाही सर्वेश कुमार को सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, हरमीत चौधरी, ओमपाल पंवार, केके सिंह, योगेंद्र सिंह, मोतीराम, जयपाल सिंह, चौधरी अनिरुद्ध काजल, अनिरुद्ध वर्मा, तेजपाल सिंह, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, नरेश कुमार, बलवंत सिंह चौहान, आदित्य कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार, राजेंद्र सिंह, जयकुमार, विजयपाल सिंह, नाहर सिंह, पुष्पेंद्र राठी, सुक्रमपाल सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल सिंह व संचालन डॉ. सुदेश चौधरी ने किया। वहीं, श्री जाट समाज सभा की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा के रुड़की अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। इस दौरान ऋषिपाल वालियान, सतपाल सिंह, मनोज चौधरी, राम सिंह सैनी, नरेश चौधरी, देवेंद्र चौधरी, डॉ. सुदेश, डॉ. महेश वर्मा, फूल सिंह राठी, जय सिंह वालियान, आदित्य चौधरी, कृष्ण पाल मलिक, ओमवीर सिंह, नेपाल सिंह, डॉ. महेश वर्मा, डॉ. सुदेश चौधरी, उदय सिंह, अनिल चौधरी, रतन सिंह, कृष्णपाल सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें