ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतपती धूप में जाम के झाम ने रुलाया

तपती धूप में जाम के झाम ने रुलाया

धनौरी का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त होने से बावन दर्रे वाले पुल पर वाहनो की लम्बी लाइने लगी रही। जिस कारण स्थानीय व बाहरी लोगों को जाम से जूझने पर मजबूर होना पड़ा। लम्बे जाम के चलते वाहना चालकों को पुल...

तपती धूप में जाम के झाम ने रुलाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 06 Jun 2019 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

धनौरी का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त होने से बावन दर्रे वाले पुल पर वाहनों की लम्बी लाइनें लगी रहीं। इस कारण स्थानीय व बाहरी लोगों को जाम से जूझने पर मजबूर होना पड़ा। लंबे जाम के चलते वाहन चालकों को पुल पार करने में दो घंटे तक का समय लगा। गुरुवार को कलियर में जायरीनों का हुजूम उमड़ने से कलियर सहित धनौरी में भी जाम की स्थिति दिन भर बनी रही। जियारत के बाद जायरीन धनौरी बावन दर्रे पर भी आते हैं। जिससे धनौरी में भी काफी भीड़ बढ़ जाती है। इस बीच आग बरसाती धूप में राहगीर परेशान रहे। राहगीर हनीफ का कहना है कि पहले तो दो घंटे कलियर पुल पर जाम में फंसे रहे। उसके बाद धनौरी पुल भी एक घंटे से जाम में फसे हैं। प्रशासन को जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे स्थानीय व बाहरी राहगीरों को इस स्थिति से जूझना न पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें