ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीडाटा विश्लेषण सही निर्णय लेने में मददगार

डाटा विश्लेषण सही निर्णय लेने में मददगार

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर बुधवार को प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन...

डाटा विश्लेषण सही निर्णय लेने में मददगार
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 29 Jun 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर बुधवार को प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में डाटा साइंस के अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि डाटा के विश्लेषण की सख्त जरूरत है। डाटा के ठीक प्रकार से विश्लेषण से सही निर्णय लिए जा सकते हैं। वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दून विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उज्जवल कुमार ने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में डाटा साइंस के अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ मंजू सुंदरियाल, डॉ राजेंद्र राणा, उमेश जोशी, ओम जोशी, राजदीप आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें