ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक के घर में घुसकर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय मोहल्ला कायस्थान निवासी आकाश शर्मा पेशे से शिक्षक हैं। वह अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। आरोप है कि तीन नवंबर को दोपहर के समय जब वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुसे। लाठी-डंडों से उन पर हमला शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता कर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है।