स्पोर्ट्स मीट में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर नवाजा
कलियर, संवाददाता। कौशिक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का समापन किया गया।

कौशिक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का समापन किया गया। कार्यक्रम में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पिरान कलियर के कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाईजंप, खो खो गर्ल्स टीम एवं ब्वॉय टीम में कौशिक पब्लिक स्कूल ने गोल्ड मेडल जीता। बैडमिंटन गर्ल्स में नेचर इंटरनेशनल ने गोल्ड मेडल और मोंटफोर्ट ने बैडमिंटन ब्वॉय टीम में गोल्ड मेडल जीता। वॉलीबॉल में दून पब्लिक स्कूल ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, 60 मीटर रेस में हरिओम सरस्वती स्कूल ने गोल्ड मेडल जीता। ब्लॉसम स्कूल ने रिले रेस एवं खो-खो में सिल्वर मेडल जीता। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।