ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीठेकेदार पर हमला के मामले में पूछताछ

ठेकेदार पर हमला के मामले में पूछताछ

पुलिस का कहना है कि जांच के तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली को पूर्वी दीनदयाल निवासी ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू ने तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को नगर निगम परिसर में बैठा था। नगर...

ठेकेदार पर हमला के मामले में पूछताछ
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 12 Aug 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ठेकेदार पर नगर निगम में हमला करने वाले आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने हमलावरों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि जांच के तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइंस कोतवाली को पूर्वी दीनदयाल निवासी ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू ने तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को नगर निगम परिसर में बैठा था। नगर निगम में उस समय टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। अधीक्षक कार्यालय के बाहर बालकनी में चाय पी रहा था। पीछे से आए युवकों ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था। इसके बाद सिर में कुर्सी से हमला किया था। पीछे मुड़कर पिस्टल लेकर हमलावरों की ओर भागा था। बाइक पर बैठकर हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें