पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है प्लास्टिक-निशा
रुड़की,संवाददाता। इनर व्हील क्लब स्पार्कल द्वारा रविवार को हरितधारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसने प्लास्टिक को रियुज,रिड्यूस और रिसाइकल करने तथा
इनर व्हील क्लब स्पार्कल द्वारा रविवार को प्रेम मंदिर में हरितधारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसने प्लास्टिक को रियुज, रिड्यूस और रिसाइकल करने तथा एंजाइम तैयार करने का प्रशिक्षण भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक भी किया। सिविल लाइंस स्थित प्रेम मंदिर में इनर व्हील क्लब स्पार्कल्स जोन 10 के अंतर्गत आयोजित हरित धारा कार्यशाला में सीमा जैन ने प्लास्टिक को रीयूज, रिड्यूस और रीसायकल करने तथा बायो एंजाइम तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। यहीं निशा सुराना ने सीड्स बॉल्स बनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक इस पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है, हमें प्रयास करना चाहिए कि इसका इस्तेमाल न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




